बिलासपुर: निर्माणाधीन एम्स अस्पताल बिलासपुर में सेवाएं देने के इच्छुक डॉक्टर्स को प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. प्रदेश के मेडिकल ऑफिसर संघ ने अब सरकार से डॉक्टरों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की है.
बता दें कि इन दिनों एम्स अस्पताल में डॉक्टर्स फैकल्टी की भर्ती चल रही है, जबकि प्रदेश सरकार के साथ पांच साल का बॉन्ड पूरा कर चुके डॉक्टर नौकरी छोड़ने के लिए विभाग से अब अनापत्ति प्रमाण पत्र मांग रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर डॉक्टरों प्रमाण पत्र नहीं दिा जा रहा है.
संघ के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि चिकित्सकों को एम्स जैसे संस्थान के अंदर सेवा करने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है. इससे उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बॉन्ड पीरियड पूरा कर चुके डॉक्टरों को एम्स बिलासपुर में नौकरी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए. जिससे पात्र डॉक्टरों को प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करने का मौका मिल सके.
बता दें कि प्रदेश कई अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर की कमी से जूझ रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करता है तो प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी हो जाएगी.