हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

AIIMS में नौकरी के इच्छुक हैं प्रदेश के कई डॉक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग से मांग रहे अनापत्ति प्रमाण पत्र - MS अस्पताल बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर के एम्स अस्पताल में डॉक्टर्स फैकल्टी का चयन किया जा रहा है. प्रदेश के कई डॉक्टर एम्स अस्पताल में नौकरी के लिए स्वास्थ्य विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांग रहे हैं, लेकिन प्रदेश स्वास्थ्य विभाग इच्छुक डॉक्टर्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है.

no objection certificate not provide for doctors by health department in bilaspur
संघ के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

By

Published : Jan 11, 2020, 4:50 PM IST

बिलासपुर: निर्माणाधीन एम्स अस्पताल बिलासपुर में सेवाएं देने के इच्छुक डॉक्टर्स को प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. प्रदेश के मेडिकल ऑफिसर संघ ने अब सरकार से डॉक्टरों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की है.

बता दें कि इन दिनों एम्स अस्पताल में डॉक्टर्स फैकल्टी की भर्ती चल रही है, जबकि प्रदेश सरकार के साथ पांच साल का बॉन्ड पूरा कर चुके डॉक्टर नौकरी छोड़ने के लिए विभाग से अब अनापत्ति प्रमाण पत्र मांग रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर डॉक्टरों प्रमाण पत्र नहीं दिा जा रहा है.

प्रार्थना पत्र

संघ के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि चिकित्सकों को एम्स जैसे संस्थान के अंदर सेवा करने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है. इससे उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बॉन्ड पीरियड पूरा कर चुके डॉक्टरों को एम्स बिलासपुर में नौकरी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए. जिससे पात्र डॉक्टरों को प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करने का मौका मिल सके.

वीडियो

बता दें कि प्रदेश कई अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर की कमी से जूझ रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करता है तो प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details