बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (SCERT in Himachal) द्वारा आयोजित एनएमएमएस की परीक्षा केदौरान बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (Government Senior Secondary School of Bilaspur) में एक प्रश्न पत्र से करीब 18 प्रश्न गायब थे. इस प्रश्न पत्र पर 72 ही प्रश्न थे, जबकि अन्य प्रश्न पत्रों में 90 प्रश्न थे. छात्रा की माता ने बताया कि जब परीक्षा समाप्त होने के बाद उनकी बेटी बाहर आई, तो उन्होंने उसका प्रश्न पत्र देखा, जिसमें 72 ही प्रश्न थे. जबकि अन्य बच्चों के प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न थे.
जिसे देखकर उनकी बेटी रोने लगी और घबरा गई कि इस लापरपाही से उसका आधा ही पेपर हुआ है. लड़की की मात का कहना है कि मिस प्रिंटिंग के कारण उनकी बेटी पूरा पेपर नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बच्चे कई बार घबरा कर डिप्रेशन में जाते हैं. उन्होंने मांग उठाई कि उनकी बेटी का पेपर दोबारा करवाया जाए. उधर, स्कूल प्रधानाचार्य जीवन ज्योति शर्मा ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रा व उसकी माता उनके पास आए.