बिलासपुर:जिला बिलासपुर में ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान एवं प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब कोरोना से जंग में अहम भागीदारी निभा रहे हैं. पंचायत प्रधान सामाजिक संस्था की ओर से इलाकों में मास्क और सेनिटाइजर बांटे जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों एवं प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत का कहना है कि संस्था के साथ कुछ ऐसी महिलाओं की टीम जुड़ी हैं जो हर रोज 45-50 मास्क तैयार कर रही हैं. युवाओं की एक टीम मास्क वितरण में सहायता भी कर रहे हैं.