हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सामाजिक संस्था और पंचायत प्रधान ने बढ़ाए मदद के हाथ, लोगों को कर रहे जागरूक - mask distribution bilaspur

ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान एवं प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पंचायत प्रधान सामाजिक संस्था की ओर से इलाकों में मास्क और सेनिटाइजर बांटे जा रहे हैं.

mask distribution bilaspur
सामाजिक संस्था बिलासपुर

By

Published : May 4, 2020, 11:41 AM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर में ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान एवं प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब कोरोना से जंग में अहम भागीदारी निभा रहे हैं. पंचायत प्रधान सामाजिक संस्था की ओर से इलाकों में मास्क और सेनिटाइजर बांटे जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों एवं प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत का कहना है कि संस्था के साथ कुछ ऐसी महिलाओं की टीम जुड़ी हैं जो हर रोज 45-50 मास्क तैयार कर रही हैं. युवाओं की एक टीम मास्क वितरण में सहायता भी कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, लाडली फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष का कहना है कि इस संस्था की ओर से लगातार विभिन्न स्थानों एवं सार्वजनिक जगहों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. संस्था ने अब तक 5000 मास्क वितरित किए हैं.

ये भी पढ़ें:मौसम ने अन्नदाता पर बरसाया कहर, फसलें बर्बाद, सरकार से लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details