बिलासपुर:बीजेपी के नवनिर्वाचित नगर परिषद बिलासपुर के पार्षद ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिले. नगर परिषद बिलासपुर के प्रांगण में मंगलवार सुबह अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन हुआ जिसमें वार्ड नंबर पांच के पार्षद कमलेंद्र कश्यप को अध्यक्ष और वार्ड नंबर 7 के पार्षद कमल गौतम को उपाध्यक्ष चुना गया.
नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षद जेपी नड्डा से मिले
ऐसे में बीजेपी के सात पार्षद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके निवास स्थान विजयपुर पहुंचे. विजयपुर में उन्होंने जेपी नड्डा से आशीर्वाद प्राप्त किया और विकासात्मक कार्यों को लेकर उनसे प्रेरणा भी ली. इस अवसर पर जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने सभी पार्षदों को हिंदू रीति रिवाज के तहत माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया.
जेपी नड्डा ने लोगों से अच्छे कार्य करने का किया वादा
वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि वह बिलासपुर की जनता को विश्वास दिलाते है कि जनता ने जिन उम्मीदों से अपने क्षेत्र से पार्षदों को चुना है, वह उसी उम्मीद से उक्त वार्ड के विकासात्मक कार्यों को लेकर बेहतरीन कार्य करेंगे.