बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार से नव वर्ष मेला शुरू हो गया है. इसी बीच पूरे मंदिर परिसर को पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा फूलों व लाइटों से सजाया गया. मेला के पहले दिन करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी के दर पर शीश नवाया.
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शुरू हुआ नव वर्ष मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शुरू हुआ नव वर्ष मेला न्यूज
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार से नव वर्ष मेला शुरू हो गया है. पूरे मंदिर परिसर को पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा फूलों व लाइटों से सजाया गया. मेला के पहले दिन करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी के दर पर शीश नवाया.
नव वर्ष मेला के दौरान मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खोल दिए गए थे, जिससे सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया. मंदिर न्यास के अध्यक्ष और मेला अधिकारी सुभाष गौतम ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को जांचा गया है और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं कों हर संभव सुविधा मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा मेले में साफ-सफाई का जिम्मा बखूबी संभाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र कंवर ने ऊना में राष्ट्रीय एकता शिविर का किया शुभारंभ, 15 राज्यों के 285 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा