हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शुरू हुआ नव वर्ष मेला,  श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शुरू हुआ नव वर्ष मेला न्यूज

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार से नव वर्ष मेला शुरू हो गया है. पूरे मंदिर परिसर को पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा फूलों व लाइटों से सजाया गया. मेला के पहले दिन करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी के दर पर शीश नवाया.

New year fair started in Shaktipeeth Sri Naina Devi in bilaspur
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शुरू हुआ नव वर्ष मेला

By

Published : Dec 29, 2019, 9:29 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार से नव वर्ष मेला शुरू हो गया है. इसी बीच पूरे मंदिर परिसर को पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा फूलों व लाइटों से सजाया गया. मेला के पहले दिन करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी के दर पर शीश नवाया.

नव वर्ष मेला के दौरान मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खोल दिए गए थे, जिससे सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया. मंदिर न्यास के अध्यक्ष और मेला अधिकारी सुभाष गौतम ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को जांचा गया है और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं कों हर संभव सुविधा मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा मेले में साफ-सफाई का जिम्मा बखूबी संभाला जा रहा है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र कंवर ने ऊना में राष्ट्रीय एकता शिविर का किया शुभारंभ, 15 राज्यों के 285 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details