हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में NCC का शुरू हुआ एनुअल ट्रेनिंग कैंप, 16 कैडेट्स ले रहे भाग - एनसीसी कैडेट्स बिलासपुर

राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में एनसीसी का पांच दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप शुरू हुआ है. इस कैंप में कैडेट्स को विशेष रूप से एनसीसी विंग के सी-एग्जाम के बारे में बताया जा रहा है.

NCC Annual training camp
एनसीसी एनुअल ट्रेनिंग कैंप

By

Published : Feb 4, 2021, 5:40 PM IST

बिलासपुर:राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में एनसीसी का पांच दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप शुरू हुआ है. इस कैंप में एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से सी सर्टिफिकेट एग्जाम के बारे में विशेष रूप से बताया जाएगा. इस कैंप में शिमला और बिलासपुर कॉलेज के 16 कैडेट्स भाग ले रहे हैं.

एनसीसी का एनुअल ट्रेनिंग कैंप शुरू

एनसीसी कैडेट्स अधिकारियों का कहना है कि वैसे यह कैंप 10 दिवसीय आयोजित होता था, लेकिन इस बार कोविड के चलत मात्र पांच दिन के लिए रखा गया है. इस ट्रेनिंग कैंप में यह कैडेट्स भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कैंप में कैडेट्स को विशेष रूप से एनसीसी विंग के सी-एग्जाम के बारे में बताया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

सी-एग्जाम के बारे में दी जा रही जानकारी

एनसीसी विंग का सी-एग्जाम कैडेट्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. भविष्य के लिए भी यह एग्जाम इन कैडेट्स को बहुत लाभदायक होगा. अधिकारियों ने बताया कि पिछले सत्र यह कैंप रामपुर में आयोजित किया गया था. इस साल यह सत्र बिलासपुर में हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस कैंप में एग्जाम के साथ एनसीसी विंग की विशेष बारिकियों के बारे में बताया जाता है.

एनसीसी विंग के रूल्स के बारे में दी जा रही जानकारी

एनसीसी विंग के रूल्स और रेगुलेशन और कार्य के बारे में विशेष रूप से बताया जा रहा है. कैंप के बाद कैडेट्स का एग्जाम लिया जाएगा. जो कैडेट्स इस सी-एग्जाम को पास कर लेता है, उसे सेना में जाने के लिए बहुत लाभ मिलता है. सेना में भर्ती होने के लिए इस एग्जाम का सर्टिफिकेट होना बहुत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें:हिमाचली लो‌क गीत 'जीणा गांवां रा' सरकाघाट में रिलीज, गाने में विनोद कुमारी ने दी आवाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details