हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धौलरा मंदिर में शरदोत्सव दुर्गा पूजा की धूम, भाजपा पूर्व विधायक रणधीर शर्मा भी हुए शामिल - नवरात्रे बिलासपुर

बिलासपुर के धौलरा मंदिर में शरदोत्सव दुर्गापूजा में चौथे नवरात्र पर मां दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा की गई. इस पूजा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक रणधीर शर्मा व अन्य उपस्थित भक्तजनों मां दुर्गा के चौथे स्वरूप की पूजा की.

धौलरा मंदिर बिलासपुर

By

Published : Oct 3, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 11:55 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शरदोत्सव दुर्गा पूजा में चौथे नवरात्र पर मां दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा की गई. इस पूजा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक रणधीर शर्मा व अन्य उपस्थित भक्तजनों ने शिमला से आए पुजारी सुधांशु भट्टाचार्य महाराज के सानिध्य में विधिवत मां दुर्गा के चौथे स्वरूप की पूजा की है.

इस शरदोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर कक्षा 6वीं से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों के बीच धार्मिक एवं देशभक्ति समूहगान प्रतियोगिता आयोजन किया गया. इस सांस्कृतिक संध्या पर संतोष मिश्रा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि पंडित सुधांशु विशिष्ट अतिथि रहे. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रवक्ता रेणू सांख्यान, प्रवक्ता राज कुमार, डॉ. अनेक राम सांख्यान शामिल रहे.

बता दें कि 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मां दुर्गा की पूजा के बाद गायत्री यज्ञ होगा और गुरुवार शाम साढ़े 7 बजे भाषा और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोक कथाएं एवं लोकगीतों का स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

Last Updated : Oct 3, 2019, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details