बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ श्री नयना देवी में कोरोना महामारी के बीच 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रे शुरू होंगे. नवरात्र मेले को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियों का जायजा लिया गया.
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए किस प्रकार श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक मंदिर भेजा जाए इसको लेकर मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी सहित मेला अधिकारी पुलिस डीएसपी अभिमन्यु ने भी मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही तमाम प्रबंधों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस महामारी के इस दौर में नवरात्र मेला के दौरान श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग माता के दर्शनों के लिए जाएंगे. वह सभी सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल की सावधानियां बरतें.
प्रसाद, नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध