हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु - बिलासपुर न्यूज

विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में सुबह आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ नवरात्र मेलों का आगाज हुआ. मंदिर में मां के शैल पुत्री स्वरूप की पूजा की जा रही है. नवरात्रे के दौरान कोविड-19 महामारी का संक्रमण न पहले इसको लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयना देवी मंदिर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयना देवी मंदिर

By

Published : Apr 13, 2021, 10:50 AM IST

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर चैत्र नवरात्रे धूमधाम से शुरू हो गए हैं. जिले के शक्तिपीठ श्री नयना देवी में सुबह आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ नवरात्र मेलों का आगाज हो गया है. मंदिर में मां के शैल पुत्री स्वरूप की पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

श्रद्धालु मंदिर में नहीं चढ़ा पाएंगे प्रसाद

श्री नयना देवी मंदिर को पंजाब से आए कारीगरों के द्वारा लाइट, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है. हालांकि, इस बार नवरात्रों में प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक श्रद्धालु दूर से ही माता के दर्शन कर पाएंगे. इसके अलावा श्रद्धालु न तो हवन यज्ञ में आहुति डाल पाएंगे न तो माता को प्रसाद चढ़ा पाएंगे.

वीडियो.

मंदिर को किया जा रहा सेनिटाइज

नवरात्रे के दौरान कोविड-19 महामारी का संक्रमण न पहले इसको लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही है. माता के मुख्य द्वार पर ऑटोमेटिक सेरेटाइज मशीने तैनात की गई हैं, जबकि बार-बार मंदिर को सेनिटाइज भी किया जा रहा है.

श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने अपील

श्रद्धालुओं को यह जरूरी कर दिया गया है कि वह मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें. बिना मास्क लगाए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा. यह भी अपील की जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

विश्व विख्यात 52 शक्तिपीठों एक श्री नैना देवी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश का विश्वविख्यात 52 शक्तिपीठों में से एक हैं. कहते हैं कि माता सती के नेत्र यहां पर गिरे थे. इसलिए इस शक्तिपीठ का नाम श्री नैना देवी पड़ा. हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में नवरात्रों के दौरान पहुंचते हैं. इस दौरान माता का आशीर्वाद लेने के बाद और मान्यता है कि श्रद्धालु अपनी आंखों की कुशलता के लिए माता के दरबार में चांदी के नेत्र चढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें:मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details