हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

धर्माणी का जयराम सरकार पर निशाना, कहा: जनता से किए वादे पूरे करे बीजेपी

By

Published : Aug 28, 2020, 9:17 PM IST

कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने कहा कि जयराम सरकार को बने अभी तीन साल हुए हैं और चुनावों में अभी दो साल बाकि हैं, लेकिन सरकार वादों को भूल कर और आम जनता के साथ धोखा करके फिर चुनावों की तैयारियां कर रही है.

Rajesh Dharmani on jairam thakur
Rajesh Dharmani on jairam thakur

बिलासपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने हिमाचल की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर कोई वर्चुअल रैली या बैठक करके 2022 चुनावों के लिए तैयार रहने व मिशन रिपीट करने के अभी से सपने देख रहें हैं, जबकि चुनावों को अभी दो साल हैं.

राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि जनता से किए गए वादों को पहले निभाए और फिर चुनावों के बारे में बात करें. सरकार को बने तीन साल होने को हैं और चुनावों में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन सरकार वादों को भूल कर और आम जनता के साथ धोखा करके फिर चुनावों में मशगूल हो गई है.

वीडियो

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जयराम सरकार मंहगाई और बेरोजगारी को भूलकर निजी हितों को साधने के लिए जुटी हुई है और जनहित को भूल गए हैं जिससे आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं को भुलाकर अभी से ही चुनावों में मशगूल होने वाली भाजपा सरकार सिर्फ लोगों को ठग सकती है और विकास के सपने ही दिखा सकती है.

राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश की जनता अपने अधिकारों को समझ रही है और अगले चुनावों में जनता फिर झांसे में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में सरकार को चाहिए कि जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करें और उनकी समस्याओं को दूर किया जाए.

ये भी पढ़ें-KNH अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला निकली पाॅजिटिव, शहर में हड़कंप

ये भी पढ़ें-सैंज टैक्सी स्टैंड में खूनी संघर्ष में 8 लोग घायल, दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस एफआईआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details