बिलासपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने हिमाचल की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर कोई वर्चुअल रैली या बैठक करके 2022 चुनावों के लिए तैयार रहने व मिशन रिपीट करने के अभी से सपने देख रहें हैं, जबकि चुनावों को अभी दो साल हैं.
राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि जनता से किए गए वादों को पहले निभाए और फिर चुनावों के बारे में बात करें. सरकार को बने तीन साल होने को हैं और चुनावों में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन सरकार वादों को भूल कर और आम जनता के साथ धोखा करके फिर चुनावों में मशगूल हो गई है.
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जयराम सरकार मंहगाई और बेरोजगारी को भूलकर निजी हितों को साधने के लिए जुटी हुई है और जनहित को भूल गए हैं जिससे आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं को भुलाकर अभी से ही चुनावों में मशगूल होने वाली भाजपा सरकार सिर्फ लोगों को ठग सकती है और विकास के सपने ही दिखा सकती है.