हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, टीम उज्जैन रवाना - हिमाचल मलखंभ एसोसिएशन

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 26 सितंबर से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश मलखंब की टीम भी खेलेगी. प्रतिस्पर्धा में सब जूनियर और सीनियर टीम का 48 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा.

राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता
फोटो

By

Published : Sep 25, 2021, 1:11 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल की सब-जूनियर मलखंभ टीम को राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए एसडीएम घुमारवीं ने हरी झंडी दिखाकर उज्जैन रवाना किया. प्रदेश मलखंभ एसोसिएशन के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश की टीम पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए जा रही है.मध्य प्रदेश के उज्जैन में 26 सितंबर से सब जूनियर और सीनियर की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन होगा.

प्रतिस्पर्धा में सब जूनियर और सीनियर टीम का 48 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा. सब जूनियर टीम को घुमारवीं अपमंडल के एसडीएम राजीव ठाकुर ने शनिवार सुबह 9:00 बजे हरी झंडी दिखाकर उज्जैन के लिए रवाना किया. इस मौके पर एसडीएम को एसोसिएशन की तरफ से हिमाचली टोपी पहना कर सम्मानित किया गया.एसडीएम राजीव ठाकुर ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं.

हिमाचल मलखंभ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आज सब जूनियर टीम और साथ में टीम मैनेजर कोच का 29 सदस्यीय दल जा रहा है. सीनियर टीम 27 सितंबर को उज्जैन के लिए रवाना होगी. राजेश शर्मा ने बताया की मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ कूद प्रतियोगिता के लिए पहली बार हिमाचल की टीम भाग ले रही है. जिसमें अंडर 12, 14 और 16 सीनियर महिला और पुरुष टीम हिस्सा ले रही है.

ये भी पढ़ें :जब मंडी की महिला से बोले पीयूष गोयल, सीएम जयराम से शिकायत है तो बताओ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details