बिलासपुर:आखिरकार लंबे अंतराल के बाद जिला के शक्तिपीठ मां नैना देवी सहित जिला के अन्य पौराणिक मंदिर खुल गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी की गाइडलाइन को पूरा करते हुए मंदिर न्यास की ओर से यहां पर आ रहे श्रद्वालुओं को भगवान के दर पर माथा टिकवाया जा रहा हैं. मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना को दौरान सभी भक्त मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नजर आए.
बता दें कि कोरोना काल के चलते ये मंदिर पांच महीने से बंद थे, जिसके चलते लोग अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करते थे. ऐसे में अब मंदिर खुलने से भक्तों में खुशी की लहर है. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी स्टैंडर्ड ऑप्रेटिंग प्रोसिजर एसओपी के तहत गुरूवार को शक्तिपीठ श्री नैना देवी के अलावा बाबा बालकनाथ मंदिर शाहतलाई, बिलासपुर में श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर और मारकंडेय मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.
बात अगर बिलासपुर के आराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर की करें, तो शहर वासियों ने लगभग पांच माह बाद यहां पर शीश नवाया है. शहर के बीचों-बीच व पौराणिक लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूरी सुरक्षा प्रबंधों को देखते हुए श्रद्वालुओं को मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है. वहीं, मंदिर न्यास की ओर से मंदिर परिसर में लाउड स्पीकर के माध्यम से कोविड-19 के बारे कई एहतियात बरतने के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
मंदिर पुजारियों ने बताया कि मंदिरों की घंटियां पूरी तरह से ढकी हुई हैं. किसी को भी मंदिर व किसी अन्य स्थान को छूने के लिए प्रतिबंध है. साथ ही एसओपी की गाइडलाइन को पूरा करते हुए दर्शन करवाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि थर्मल स्कैनिंग के साथ ही भक्तों का पूरा विवरण दर्ज किया जा रहा है और मंदिर परिसर की मुख्य जगहों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.