हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राम लाल ठाकुर का सरकार पर जुबानी हमला, सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी कार्यों में गुणवत्ता देने की बजाय खुद को लाभ पहुंचाने में लगी है. प्रदेश सरकार भाजपा समर्थित इन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की बजाय मौन धारण किए हैं.

Naina Devi MLA Ram lal Thakur
नैना देवी विधायक

By

Published : Jan 18, 2020, 7:36 PM IST

बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी कार्यों में गुणवत्ता देने की बजाय खुद को लाभ पहुंचाने में लगी है. पेयजल योजनाओं में जमकर कोताही बरती जा रही है.

प्रदेश सरकार भाजपा समर्थित इन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की बजाय मौन धारण किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ठेकेदारों की लूट खसोट को रोकने में पूरी तरह से विफल है. आईपीएच मंत्री कुछ साल पहले लोकार्पण की गई स्कीमों की मरम्मत के लिए अतिरिक्त बजट की पैरवी कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

राम लाल ठाकुर ने चंगर एरिया की स्कीम का उदाहरण देते हुए कहा कि ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते इस स्कीम में लापरवाही बरती गई. सिंचाई स्कीम के चैनल बनने के साथ ही टूट गए. इस स्कीम का ठेका राजस्थान के एक ठेकेदार को दिया गया था, जो निर्माण की एवज में साढ़े 6 करोड़ रुपये लेकर चला गया.

ये भी पढ़ें:बिंदल हिमाचल BJP के नए बॉस, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details