हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ सड़क पर उतरी नगर सुधार समिति, रैली निकाल ड्रग डीलरों पर शिकंजा कसने की मांग

बिलासपुर में विभिन्न संगठनों ने नगर सुधार समिति के नेतृत्व में नशे के विरोध में रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी की.

rally Against Drugs in bilaspur

By

Published : Sep 23, 2019, 2:12 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर में सोमवार को विभिन्न संगठनों ने नगर सुधार समिति के नेतृत्व में नशे के विरोध में मोर्चा खोल दिया. सोमवार को समिति ने रैली निकालकर नशे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए बिलासपुर डीसी कार्यालय तक गई.

रैली में शहर के स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल रहे. युवाओं ने हाथ में तख्तियां व पोस्टर से लोगों को नशे के विरोध में जागरुक होने का आह्वान किया. इस बारे समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शहर में नशे के सौदागर अपना जाल फैलाते ही जा रहे हैं.

वीडियो.

जिसके चलते आज मजबूरन समिति को सड़कों पर उतरना पड़ा है. उन्होंने बताया कि डियारा सेक्टर में चिट्टा नशा का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. युवा पीढ़ी इस नशे की गर्त में आ रहा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नशा बेचने व नशा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. समिति के पदाधिकारी ईशान अख़्तर ने कहा कि नशे के खिलाफ आवाज उठाने के यह रैली निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे में फंस चुके लोगों की कॉउंसलिंग की जानी चाहिए ताकि जिले में नशा खत्म हो और युवा पीढ़ी प्रदेश व देश के विकास में आगे बढ़ सके.

ये भी पढ़ें- पशु मंडी किसान मेले का हुआ समापन, वीरेंद्र कंवर ने किसानों और पशुपालकों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details