हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनता का रुझान बता रहा कि हिमाचल में भाजपा होगी रिपीट: सिकंदर कुमार

राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने (MP Sikander Kumar) कहा कि कांग्रेस ने एससी वर्ग को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है. हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिस पार्टी का कार्यकर्ता अपनी मेहनत से किसी भी पद तक पहुंच सकता है. कांग्रेस पार्टी ने आज तक एससी समुदाय को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया. वहीं, उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी 50 प्लस सीटों से हिमाचल में विजय होगी.

MP Sikander Kumar
राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार

By

Published : May 6, 2022, 10:53 PM IST

बिलासपुर:शुक्रवार को बिलासपुर के किसान भवन में बीजेपी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन (Samman Samaroh at Kisan Bhawan Bilaspur) किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस आयोजन में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग सहित सदर व झंडूता के विधायक व सीएम मुख्य सलाहकार त्रिलोक जम्वाल मुख्य रूप से मौजूद रहे. बिलासपुर के किसान भवन में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार का बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर सिकंदर कुमार को बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित एससी मोर्चा द्वारा सम्मानित भी किया गया.


अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि 17 मार्च 2022 की तिथि ने उनकी तकदीर बदल दी. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह राज्यसभा सांसद भी बनेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा किया और उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. उसको वह बेहतर तरीके से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है तो उन्होंने इसके बारे में किसी से भी चर्चा ना करते हुए हाईकमान को सीधे तौर पर हां कर दी.

सांसद सिकंदर कुमार ने (MP Sikander Kumar) कहा कि जीवन और विश्वविद्यालय में जिस-जिस पद पर रहने का उन्हें मौका मिला है, उन सभी पदों पर रहते हुए उन्होंने पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से कार्य किया है. अब जो जिम्मेवारी सांसद के रूप में उन्हें प्रदेश की जनता की सेवा करने की मिली है, उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी से बहुत प्रभावित रहे और उन्हे सुनने के लिए वह मीलों दूर पैदल चले जाते थे. उन्होंने कहा कि कभी कल्पना नहीं की थी कि वह कभी सांसद बनेंगे. बचपन से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं और आज उन्हे सांसद बनने के पश्चात ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्होंने सही चुनाव किया था.

उन्होंने कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि छोटे से छोटा व्यक्ति भी अपनी मेहनत, योग्यता से बड़े से बड़े पद तक जा सकता है. वहीं, वर्करों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने एससी वर्ग को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है. हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिस पार्टी का कार्यकर्ता अपनी मेहनत से किसी भी पद तक पहुंच सकता है. कांग्रेस पार्टी ने आज तक एससी समुदाय को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया.

वहीं, उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी 50 प्लस सीटों से हिमाचल में विजय होगी. वहीं, मिशन रिपीट की पूरी तरह से यह बात सत्य है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह हिमाचल के दौरे पर हैं तो लोगों का जोश और बीजेपी की तरफ लोगों का रुझान अधिक से अधिक बढ़ता जा रहा है. इससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार फिर से रिपीट कर रही है. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं कि वह गलत आंकड़े देकर हिमाचल की जनता को भ्रमित कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं:हिमाचल आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सहित नेताओं ने सीएम जयराम और भाजपा अध्यक्ष से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details