बिलासपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए कर्फ्यू में भी लोगों के घरद्वार पर 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने के लिए प्रयास जारी है. हिमाचल में कर्फ्यू के दौरान किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस देवदूत साबित हो रही है.
इसी कड़ी में स्वारघाट क्षेत्र के मझेड़ में एक महिला की सफल डिलीवरी का करवाने में 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने सफलता हासिल की है.
देर रात करीब 12 बजे फोन पर मिली सूचना के आधार पर स्वारघाट में तैनात एंबुलेंस के कर्मचारियों ने महिला को मझेड़ से लाने का फैसला लिया. इस दौरान जैसे ही महिला को एंबुलेंस में बिलासपुर अस्पताल लाया जा रहा था तो महिला प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ गई. जिसके चलते एंबुलेंस में तैनात ईएमटी चंदन और पायलट कमलजीत ने एंबुलेंस में डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया.