बिलासपुरः जिला बिलासपुर के लुहणू खेल परिसर का नाम बदला जा सकता है. बुधवार को बिलासपुर में एक दिवसीय दौर पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में सुझाव दिया है. कोठी चौक पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लुहणू खेल परिसर को नया रूप दिया जाएगा.
अनुराग ठाकुर ने उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर इसका नाम बदल कर अटल बिहारी बाजपेई खेल परिसर लुहणू किया जाने पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई क्रिकेट रिकॉर्ड में भी नाम लेते हैं तो लुहणू क्रिकेट ग्राउंड कहा जाता है. इसलिए लुहणू खेल परिसर की जगह अब इसका नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी खेल परिसर लुहणू किया जाना चाहिए.
साथ ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को एक कार्यक्रम रखें और जगह-जगह बिखरे इस परिसर को एक नाम दिया जाना चाहिए, ताकि दूर से देखने पर भी लग सके कि किसी व्यवस्थित खेल परिसर में जा रहे हैं.