बिलासपुर:बिलासपुर शहर में सोमवार को फूड सेफ्टी विभाग की मोबाइल वैन ने शहर भर में (Mobile Van collected food samples Bilaspur) दर्जनों सैंपल एकत्रित किए. सैंपल एकत्रित करने के बाद मौके पर ही उसकी रिपोर्ट भी सामने आई. वहीं, लिए गए सभी सैंपल में से अधिकतर की रिपोर्ट (Food Samples tested in Bilaspur) सही पाई गई. जिससे यहां पर आए अधिकारियों ने दुकानदारों की पीठ भी थपथपाई.
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह वैन 1 माह में एक बार बिलासपुर जिला आती है. जिसके चलते मौके पर ही दुकानों पर जाकर सैंपल एकत्रित किए जाते हैं. इसके साथ ही मौके पर ही रिपोर्ट भी सामने आती है. अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी की रिपोर्ट फेल हो जाती है, तो उस सैंपल रिपोर्ट को संबंधित जिला के फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त को प्रेषित की जाती है. जिसके बाद विभाग उक्त दुकानदार पर कर्रवाई (Bilaspur Food Safety Department) करता है.