बिलासपुरःकोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया था. कर्फ्यू के दौरान गरीब और दिहाड़ीदार मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने मनरेगा के काम शुरू करने का निर्णय लिया है.
बिलासपुर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर में मनरेगा के काम चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें सड़क निर्माण, भवन निर्माण, जल संग्रहण टैंक निर्माण के कुल 444 काम शरू हो चुके हैं. मनरेगा में इस समय 1 हजार 532 लोग काम कर रहे हैं. बिलासपुर सदर में 730 लोग काम कर रहे हैं. उपमंडल झंडूता में 336 लोगों को रोजगार मिला हैं. उपमंडल घुमारवीं में 235 लोगों को राजेगार मिला है, जबकि उपमंडल श्री नैना देवी जी में चल रहे 50 कार्यों के तहत 233 लोग लाभान्वित हो रहे हैं.