हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर के युवाओं को जल्द ही मिलेगा आधुनिक पुस्तकालय भवन: विधायक सुभाष ठाकुर - modern library building in bilaspur

बिलासपुर के युवाओं को जल्द ही पढ़ने के लिए आधुनिक पुस्तकालय भवन (modern library building in bilaspur) उपलब्ध होगा. सरकार ने यहां पर नया पुस्तकालय भवन बनाने के लिए 45 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है. यह जानकारी सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने दी.

modern library building in bilaspur
बिलासपुर के युवाओं को जल्द ही मिलेगा आधुनिक पुस्तकालय भवन

By

Published : May 28, 2022, 8:25 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के युवाओं को जल्द ही पढ़ने के लिए आधुनिक पुस्तकालय भवन उपलब्ध होगा. सरकार ने यहां पर नया पुस्तकालय भवन बनाने के लिए 45 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है. यह जानकारी सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि नया भवन पुराने पुस्तकालय भवन के नीचे की तरफ बनाया जाएगा. बिलासपुर के रौड़ा सैक्टर में स्थित पुस्तकालय भवन काफी पुराना हो चुका है और इसमें पुस्तकें पढ़ने के शौकीनों और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. जिस पर यहां नियमित तौर पर आने वाले विद्यार्थियों ने इ स पुस्तकालय भवन की दुर्दशा को सुधारने के लिए कई बार जिला प्रशासन और सदर विधायक से गुहार लगाई.

सदर विधायक ने यहां पर नया पुस्तकालय भवन बनाने का प्रपोजल तैयार (modern library building in bilaspur) कर प्रदेश सरकार को भेजा. लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भेजे गए प्रपोजल में यहां पर नया भवन बनाने के लिए 86 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार करके भेजा गया था जिस पर 45 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. नए भवन में दो बड़े हाल बनाए जाएंगे जिसमें 60 लोगों को बैठने की व्यवस्था होगी. विधायक सुभाष ठाकुर (MLA Subhash Thakur) ने राजकीय स्नातकोत्तार महाविद्यालय बिलासपुर की प्राचार्या नीना वासुदेवा और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता डीसी ठाकुर व कनिष्ठ अभियंता बीके कुरैशी के साथ पुस्तकालय भवन का दौरा किया और अधिकारियों को शीघ्र इस भवन निर्माण के आदेश दिए.

इस दौरान उन्होंने पुराने पुस्ताकलय भवन का निरीक्षण भी किया तथा यहां पर विद्यार्थियों से उन्हें होने वाली परेशानियों बारे बातचीत की. विद्यार्थियों ने सदर विधायक को बताया कि यहां पर न तो लाईट की उचित व्यवस्था है और न ही बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां हैं. यहां पर पंखें भी खराब हो चुके हैं गर्मियों में बैठना कठिन हो जाता है. विधायक सुभाष ठाकुर ने इन समस्याओं का समाधान करने के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत किए तथा जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के सहायक अभियंता डीसी ठाकुर ने बताया कि नए भवन के लिए बजट का प्रावधान हो गया है तथा भवन निर्माण के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details