बिलासपुरः सदर विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने गुरुवार को नवगठित पंचायत नोग में 1 करोड़ 95 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि बागी बिनोला और नोग पंचायत के गांवों को अब पानी की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा जो जनता से किए गए वादे पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र मे 62 करोड़ की लागत से 10 स्कीमों को लगाया गया है.
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कई योजनाएं लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं, जिन्हें आगामी दिनों में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी और 'हर घर हर नल' और हर गांव में पानी आएगा. उन्होंने कहा कि कोलडेम पानी की स्कीम से 1 लाख लोंगो का इस स्कीम से लाभ होगा. उसी तरह 10 स्कीमों से सदर के लोगों को आने वाले बीस सालों तक पानी की कोई समस्या नहीं आएगी.