बिलासपुरः विधायक सुभाष ठाकुर ने मंगलवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में खेल परिसर का निरीक्षण किया और वहां पर किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि लुहणू मैदान के साथ लगती गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्टस और एडवेंचर स्पोर्टस की अपार संभावनाएं हैं.
सुभाष ठाकुर ने बताया कि लुहणू खेल परिसर को सुंदर और आकर्षक खेल गांव के रूप में विकसित करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवा खेलों के प्रति आकर्षित होकर इनमें भाग लें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्टस व एडवेंचर स्पोर्टस को विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे.
विधायक ने बताया कि लुहणू खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाया गया है. इसके अलावा यहां हॉकी, हैंडबाल, कबड्डी और क्रिकेट के लिए भी मैदान विकसित किए गए हैं. खेल परिसर बिलासपुर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.