बिलासपुर:सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने आज शनिवार को बिलासपुर स्थित लुहणू मैदान में 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हेलीपैड का भूमि पूजन (Subhash Thakur on bilaspur development project) किया. इसके साथ ही उपायुक्त कार्यालय परिसर में 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले माॅडल कैरियर सेंटर और 40 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही पार्किंग का भी भूमि पूजन किया. विधायक ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पूर्व में किया जा चुका है और इनका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है.
बिलासपुर शहर में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर में अधोसंरचना को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में बिलासपुर में शहर व गांव में पेयजल की किल्लत होती थी, जबकि अब दिन में दो बार पेयजल की आपूर्ति की जा (Subhash Thakur on Bilaspur helipad) रही है. उन्होंने बताया कि कोलडैम से 66 करोड़ की लागत से निर्मित की गई पेयजल योजना को पूर्ण कर दिया गया है जिससे 1 लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.
सुभाष ठाकुर ने बताया कि इसके अतिरिक्त 20 करोड़ रुपये की लागत से मल्यावर पेयजल योजना बनाई गई है (Malyavar Drinking Water Scheme in Bilaspur) जिससे भी पानी की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि 11 करोड़ रुपये की लागत से कोलडैम से हरनोड़ा, धार टटोह की पेयजल स्कीम को पूरा किया गया है जिससे एम्स को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्यों व रखरखाव कार्यों पर 350 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है.