बिलासपुरः जिला बिलासपुर के सदर क्षेत्र मेंओयल में पंचायत का दर्जा मिलने पर 'धन्यावाद कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर विधायक सुभाष ठाकुर विशेष तौर पर मौजूदर रहे. अपने संबोधन के दौरान एमएलए सुभाष ठाकुर ने कहा कि छोटी पंचायतों के बनने से गांव में अधिक विकास होता है और विकास कार्य सरलता से होते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 400 नई पंचायतों का गठन हुआ है जिसमें सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 नई पंचायतें गठित की गई है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से जितने भी प्रस्ताव पंचायतों को बनाने के लिए आए थे, वो सभी पूरे हुए है. उन्होंने कहा कि ओयल ग्राम पंचायत के बनने से ओयल क्षेत्र में विकास कार्यों को ओर अधिक गति मिलेगी.
विधायक ने कहा कि ओयल पंचायत के बनने से अब लोगों को अपने पंचायती कार्यों को करवाने के लिए आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए यहां की जनता जो भी मांग करेगी उसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा और बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ओयल गांव को पहले ही मुख्यमंत्री आदर्श योजना के तहत 20 लाख रुपये स्वीकृत करवाए गए हैं.