हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छोटी पंचायतों के बनने से गांवों में अधिक होता है विकास, 'धन्यवाद कार्यक्रम' में बोले सुभाष ठाकुर

बिलासपुर दर विधायक सुभाष ठाकुर ओयल पंचायत में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 400 नई पंचायतों का गठन हुआ है जिसमें सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 नई पंचायतें गठित की गई हैं. ओयल ग्राम पंचायत के बनने से क्षेत्र में विकास कार्यों को ओर अधिक गति मिलेगी.

MLA subash thakur
MLA subash thakur

By

Published : Nov 10, 2020, 7:04 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर के सदर क्षेत्र मेंओयल में पंचायत का दर्जा मिलने पर 'धन्यावाद कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर विधायक सुभाष ठाकुर विशेष तौर पर मौजूदर रहे. अपने संबोधन के दौरान एमएलए सुभाष ठाकुर ने कहा कि छोटी पंचायतों के बनने से गांव में अधिक विकास होता है और विकास कार्य सरलता से होते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 400 नई पंचायतों का गठन हुआ है जिसमें सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 नई पंचायतें गठित की गई है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से जितने भी प्रस्ताव पंचायतों को बनाने के लिए आए थे, वो सभी पूरे हुए है. उन्होंने कहा कि ओयल ग्राम पंचायत के बनने से ओयल क्षेत्र में विकास कार्यों को ओर अधिक गति मिलेगी.

विधायक ने कहा कि ओयल पंचायत के बनने से अब लोगों को अपने पंचायती कार्यों को करवाने के लिए आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए यहां की जनता जो भी मांग करेगी उसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा और बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ओयल गांव को पहले ही मुख्यमंत्री आदर्श योजना के तहत 20 लाख रुपये स्वीकृत करवाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि शहर के साथ लगती पंचायत का भी पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा. ओयल के विकास के लिए क्षेत्र के सभी लोगों से सहयोग का आग्रह किया ताकि यहां की समस्याओं का मिलजुल कर समाधान निश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि अपनी विधायक निधि से उन्होंने 14 लाख 25 हजार रुपये दिए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव व विस्तारीकरण पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर से भरी हुंकार, हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के भी लगाए नारे

ये भी पढ़ें-महंगाई को लेकर पूर्व विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: जनता को लूट रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details