बिलासपुरः धर्मशाला में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करोड़ों रुपये के एमओयू साइन होने की बात कह रहे हैं. सरकार की ओर से इन्वेस्टर्स मीट के जरिये प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होने का भी दावा किया जा रहा है.
वहीं, अब इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक अब प्रदेश सरकार पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं दिख रहे हैं. नैनादेवी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की सड़कों की बद्दतर हालत का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार से इन्वेस्टर्स मीट का अयोजन करने के बजाय इन सड़कों की हालत को सुधारने की नसीहत दी है.