हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट पर रामलाल ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना, सड़कों की हालत को सुधारने की दी नसीहत - रामलाल ठाकुर ने सरकार पर निशाना

कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स मीट का अयोजन करने के बजाय सरकार को सड़कों की हालत को सुधारनी चाहिए.

MLA Ramlal Thakur targeted government

By

Published : Nov 7, 2019, 8:16 AM IST

बिलासपुरः धर्मशाला में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करोड़ों रुपये के एमओयू साइन होने की बात कह रहे हैं. सरकार की ओर से इन्वेस्टर्स मीट के जरिये प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होने का भी दावा किया जा रहा है.

वहीं, अब इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक अब प्रदेश सरकार पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं दिख रहे हैं. नैनादेवी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की सड़कों की बद्दतर हालत का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार से इन्वेस्टर्स मीट का अयोजन करने के बजाय इन सड़कों की हालत को सुधारने की नसीहत दी है.

वीडियो

रामलाल ठाकुर का कहना है कि शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे की हालत खराब है, लेकिन प्रदेश सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. जिसके चलते आमजन से लेकर पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने सड़कों की हालत खस्ता होने के चलते जहां धर्मशाला व मनाली जाने वाले पर्यटकों की संख्या घटने का आरोप लगाया है. रामलाल ठाकुर ने प्रदेश में स्थापित उद्योगों पर भी इसका असर पड़ने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल होंगे PM मोदी, धर्मशाला में लगेगा इनवेस्टर्स का मेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details