बिलासपुर:पूर्व मंत्री और नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में लोक निर्माण और जलशक्ति विभाग में पैसे लेकर नियुक्तियां की (Ramlal Thakur allegations on PWD) जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नकारा लोगों को इन महत्वपूर्ण विभागों में बड़े ओहदों पर बैठाया जा रहा है. ऐसे में इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
उन्होंने नैना देवी विधानसभा की चर्चा करते हुए कहा कि बरसात के दौरान सड़कों के लिए दिए गए ठेकों की भी जांच होनी चाहिए, क्योंकि इस कार्य में भी बड़े स्तर पर घोटाले किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार ने आत्महत्या की वह भी पैसे लेकर लगाए गए अधिकारियों से पीड़ित था, लेकिन उस प्रकरण की कोई छानबीन आज तक नहीं करवाई गई.
उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय मेरे द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का एक भाजपा नेता दोबारा से उद्घाटन कर रहे हैं. इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है, क्योंकि अपने कार्यकाल में यह नेता कोई भी कार्य नहीं करवा पाए.
विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री (Ramlal Thakur on CM Jairam) से मांग की है कि सभी गड़बड़ी वाले ठेकों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते कि अगर प्रदेश सरकार ने इन मामलों में उच्च स्तरीय जांच नहीं करवाई, तो वह सडकों पर उतरने से परहेज नहीं करेंगे. अगर फिर भी सरकार ने जांच नहीं की, तो वह विधान सभा के बाहर धरना देंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी.
ये भी पढ़ें:खनेरी अस्पताल पहुंचे हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन