बिलासपुर:नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने अपने विधानसभा को विकास कार्यों को सौगात दी है. रामलाल ठाकुर विभिन्न क्षेत्रों में बने सामुदायिक भवन और स्कूल के भवनों के उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने खेलों के माध्यम से कोविड-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम भी शुरू किया.
विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी पूरी दुनिया में फैली हुई है. अब लोग भी इससे तंग आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभी तक कोई दवाई भी नहीं आई है, ऐसे में संक्रमितों की मौत भी हो रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने नैना देवी विधानसभा के दयोथ से कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसमें रेसलिंग और कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके बाद नम्होल और लड़ाघाट में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
तीन और कार्यक्रम स्वारघाट, नैना देवी और बस्सी में करवाए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को भी नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं, हर कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए वह 5 हजार रुपये की राशि देंगे और लोगों से भी इसमें सहयोग लिया जाएगा.
वहीं, इस दौरान रामलाल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपनी विधायक निधि से जिन विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए पैसा दिया है, उनका भी उद्धघाटन किया जाएगा. अन्य जगहों पर भी विकास के लिए पैसा देंगे. उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद 15 दिन में सेनिटाइजर वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा. इससे पहले भी उन्होंने सात चरणों में यह कार्यक्रम किया है, जिसमें उन्होंने पंचायत स्तर पर थर्मल स्कैनर भी दिए थे ताकि घर घर जाकर लोगों का टेंपरेचर मापा जा सके.
ये भी पढ़ें:IIT मंडी के शोधकर्ताओं का दावा, अफीम का नशा छुड़ाने वाली दवा से होगा शुगर का इलाज