बिलासपुरःविधानसभा क्षेत्रनैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने किसान आंदोलन में संत बाबा राम सिंह की आत्महत्या को लेकर दुख प्रकट किया है. विधायक रामलाल ठाकुर ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि उनकी मौत के लिए कौन जिम्मेदार है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि दिल्ली-हरियाणा सिंघु बार्डर पर धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने कथित रूप से किसानों की समस्या और सुनवाई नहीं होने से दुखी होकर खुद को गोली मार ली. इससे यह लगता है कि यह सरकार किसानों को लेकर बहुत ही संवेदनहीन है और जनविरोधी है.
नैना देवी विधायक ने कहा कि संत राम सिंह करनाल के रहने वाले थे और गुरुद्वारा साहिब नानकसर सिंघरा गांव की गद्दी पर थे. हरियाणा-पंजाब के अलावा दुनिया भर में बड़ी संख्या में उनके अनुयायी हैं. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले 21 दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन में घटना घटी वह एक स्तब्ध करने वाली घटना थी.
केंद्र को बताया 'निरंकुश तानाशाही वाली सरकार'