बिलासपुर:14 दिन से बिलासपुर उपायुक्त परिसर में अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस के (Bilaspur Youth Congress) पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का क्रमिक अनशन समाप्त हो गया है. पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर का कहना है कि यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. हिमाचल में पुलिस पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस हर समय (hunger strike of Bilaspur Youth Congress) अपनी आवाज को बुलंद करेगी, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि 31 मई को शिमला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि के नाम से सुप्रसिद्व है तो प्रधानमंत्री को हम ऐसे में अनशन और आंदोलन की तस्वीरें नहीं दिखाना चाहते हैं. हालांकि सरकार की नीतियां पूरी तरह से जनविरोधी हैं लेकिन हिमाचल की छवि को देखते हुए इस अनशन को तोड़ा गया है.
Bilaspur Youth Congress: 'PM आ रहे हिमाचल इसलिए तोड़ा अनशन, देवभूमि की छवि नहीं करना चाहते खराब, लड़ाई रहेगी जारी' - Bilaspur Youth Congress
बिलासपुर उपायुक्त परिसर में अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस के (Bilaspur Youth Congress) पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का क्रमिक अनशन समाप्त हो गया है. पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा.
![Bilaspur Youth Congress: 'PM आ रहे हिमाचल इसलिए तोड़ा अनशन, देवभूमि की छवि नहीं करना चाहते खराब, लड़ाई रहेगी जारी' Bilaspur Youth Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15427170-thumbnail-3x2-bls.jpg)
वहीं, पूर्व मंत्री और नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पुलिस पेपर लीक मामले ने सूबे के सैंकड़ों युवाओं की मेहनत पर पानी फेंक दिया है. सरकार की नालायकी और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते आज हिमाचल के युवा इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. हिमाचल पुलिस अन्य राज्यों से इस मामले को लेकर आरोपियों को पकड़ रही है लेकिन किस प्रिंटिंग प्रेस से यह पेपर लीक हुआ है, अभी तक इसकी जांच पुलिस नहीं कर पाई है, क्योंकि इस मामले में कई पुलिस के अधिकारी व सरकार के कर्मचारी पकड़े जाएंगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है.
विधायक रामलाल ठाकुर ने (MLA Ramlal Thakur) कहा कि शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो हिमाचल की जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनावी सीजन के चलते प्रधानमंत्री हिमाचल के लिए बड़ी घोषणाएं तो जरूर करेंगे, लेकिन उन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए इसकी भी पूरी जांच प्रधानमंत्री रखें. इस मौके पर पूर्व सदर विधायक तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस पूर्व महासचिव संदीप सांख्यान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर, अंकुश ठाकुर सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.