हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BDO स्वारघाट पर BJP के करीबी ठेकेदारों को टेंडर देने का आरोप, MLA ने जारी किए दस्तावेज - हिमाचल न्यूज

विधायक रामलाल ठाकुर ने बीडीओ स्वारघाट पर पंचायत प्रधान को डराने धमकाने के आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा कि ऑफिसर भाजपा संबंधित ठेकेदारों को टेंडर दिलाने के लिए खुद हर पंचायत का दौरा कर टेंडर जारी कर रही है.

रामलाल ठाकुर कांग्रेस विधायक

By

Published : Jul 14, 2019, 9:24 AM IST

बिलासपुर: श्री नयना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने बीडीओ स्वारघाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी पंचायतों में जाकर प्रधानों को डरा धमका रही है.रामलाल ठाकुर ने कहा कि स्वारघाट की बीडीओ के खिलाफ पहले भी सरकारी काम में हेरा-फेरी करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उसे सस्पेंड किया गया था, लेकिन जब ऑफिसर को फिर से बहाल किया गया तो उसे फिर से बीडीओ स्वारघाट में तैनाती दी गई, जो तर्कसंगत नहीं है.

विधायक ने कहा कि तैनाती मिलने के बाद बीडीओ का रवैया वैसा ही बना हुआ है. ऑफिसर रेत, बजरी, पत्थर और अन्य सामग्री के टेंडर अपने चहेतों को दे रही है. रामलाल ठाकुर ने स्वारघाट बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑफिसर कम रेट को कागजों में अधिक दिखाकर अपने चहेतों को ये टेंडर दे रही हैं.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत लैहड़ी में विकासात्मक कार्यों के लिए बीडीओ ने टेंडर पर ओवर राइटिंग कर अपने चहेते ठेकेदार को न्यूनतम रेट से एक हजार रुपये अधिक रेत का टेंडर जारी किया है. विधायक ने इस दौरान टेंडर के दस्तावेज भी जारी किए. विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत लैहड़ी में बीते सात जुलाई को टेंडर ओपन होना था, लेकिन बीडीओ ने सभी टेंडर अपने कब्जे में ले लिए, जिसके बाद ऑफिसर ने 10 जुलाई को खुद पंचायत में जाकर टेंडर जारी कर अपने हस्ताक्षर किए.

हालांकि नियम के मुताबिक, किसी भी ग्राम पंचायत में विकासात्मक कार्यों के लिए टेंडर को पंचायत प्रधान ओपन करता है, जिसके बाद टेंडर पर पंचायत सेक्रेटरी के हस्ताक्षर होते हैं, लेकिन बीडीओ ऑफिसर ने पंचायत प्रधान और सेक्रेटरी को डरा धमका कर ये काम खुद ही कर लिया.

रामलाल ठाकुर कांग्रेस विधायक

स्वारघाट बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कांग्रेसी विधायक ने कहा कि ऑफिसर भाजपा संबंधित ठेकेदारों को टेंडर दिलाने के लिए खुद हर पंचायत का दौरा कर रही है. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वैसे तो भाजपा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात करती है, लेकिन सरकार के ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति से साफ हो रहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. उन्होंने इस संबंध में कोर्ट के माध्यम से उक्त अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि मौजूदा समय में स्वारघाट में महिला बीडीओ तैनात है, जिसे पहले भी सरकारी काम में हेरा-फेरी के चलते सस्पेंड किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details