बिलासपुरःजिला के नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स प्रशासन पर दादागिरी करने सहित असावधानियां बरतने का आरोप लगाया है. सोमवार को विधायक रामलाल ठाकुर इन आरोपों के साथ उपायुक्त रोहित जम्वाल से मिले.
इस दौरान उनके साथ नोआ व राजपुरा गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ था. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी. जिन्हें सुनने के बाद उपायुक्त ने विधायक व ग्रामीणों को जल्द समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है.
उपायुक्त कार्यालय परिसर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि बीते रविवार को हुई बारिश के कारण एम्स से नीचे नोआ व राजपुरा गांव को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण आए मलबे से लोगों की जमीनों को जहां भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, लोगों द्वारा गांव में अपने स्तर पर बनाए गए कुएं भी मिट्टी आदि से लबालब भर गए हैं.