हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुरः विधायक रामलाल ठाकुर ने एम्स प्रशासन पर दादागिरी का लगाया आरोप - MLA Ramlal Thakur news

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स प्रशासन पर दादागिरी करने सहित असावधानियां बरतने का आरोप लगाया है. सोमवार को विधायक रामलाल ठाकुर इन आरोपों के साथ उपायुक्त रोहित जम्वाल से मिले.

MLA Ramlal Thakur
विधायक रामलाल ठाकुर

By

Published : Jun 7, 2021, 9:27 PM IST

बिलासपुरःजिला के नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स प्रशासन पर दादागिरी करने सहित असावधानियां बरतने का आरोप लगाया है. सोमवार को विधायक रामलाल ठाकुर इन आरोपों के साथ उपायुक्त रोहित जम्वाल से मिले.

इस दौरान उनके साथ नोआ व राजपुरा गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ था. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी. जिन्हें सुनने के बाद उपायुक्त ने विधायक व ग्रामीणों को जल्द समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है.

उपायुक्त कार्यालय परिसर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि बीते रविवार को हुई बारिश के कारण एम्स से नीचे नोआ व राजपुरा गांव को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण आए मलबे से लोगों की जमीनों को जहां भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, लोगों द्वारा गांव में अपने स्तर पर बनाए गए कुएं भी मिट्टी आदि से लबालब भर गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

गलत तरीके से खेतों में फेंका गया मलबा

उन्होंने आरोप लगाया है कि एम्स प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य के दौरान गलत तरीके से मलबा फेंका गया है, जिससे कारण बारिश होने के बाद वह मलबा लोगों के खेतों में जा गिरा और उनके खेत पूरी तरह से तबाह हो गए. इसके अलावा रास्तों व पीने के पानी की समस्या से भी ग्रामीण लंबे समय से जूझ रहे हैं. इससे पहले तत्कालीन उपायुक्त से भी जब इस समस्या को लेकर चर्चा हुई थी, तो उन्होंने कहा था कि पीने के पानी को कंपनी बहाल करेगी, लेकिन सोमवार दिनतक कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details