हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायक राजेंद्र गर्ग ने घंडालवीं-भरड़वाण सड़क मार्ग का किया लोकार्पण, सड़क सुविधा से जुड़े तीन सौ परिवार - घंडालवीं-भरड़वाण सड़क का लोकार्पण

विधायक राजेंद्र गर्ग ने सोमवार को घंडालवी में सड़क मार्ग का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रखी है. जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है.

MLA Rajendra Garg inaugurated Ghandalvi-Bhardwana road in ghumarvi constituency
विधायक राजेंद्र गर्ग ने घंडालवीं-भरड़वाण सड़क मार्ग का किया लोकार्पण

By

Published : Dec 30, 2019, 7:58 PM IST

घुमारवीं: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेवा और सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. जिसके कारण मुख्यमंत्री ने दो सालों में ही आम लोगों के दिलों में विश्वास कायम किया है. जयराम सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रखी है. जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है. उक्त बातें विधायक राजेंद्र गर्ग ने घंडालवी में लोगों को संबोधित करते हुए कही.

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में घंडालवीं-भरड़वाण सड़क मार्ग के लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी और काफी समय से ये सड़क मार्ग लंबित था जिसका आज लोकापर्ण किया गया. उन्होंने कहा कि इस सड़क से लगभग 300 परिवारों के लोगों को फायदा पहुंचेगा और अब गांव तक एम्बुलेंस पहुंच जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस सड़क के निर्माण को लोगों का भी काफी सहयोग रहा है. सड़क को जीप योग्य निकालने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बजट की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने तीन लाख रुपये का बजट इस सड़क के लिए स्वीकृत कर लोगों को सौगात दी थी.

गर्ग ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए कार्य किया जा रहा है. नई सड़कें बनाने के साथ-साथ पुरानी सड़कों के बेहतर रख-रखाव पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई सड़कों का अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है.

ये भी पढ़ें:डंपिंग साइट को लेकर नगर परिषद बिलासपुर और लोग आमने-सामने, पंचायत प्रधान ने रखा अपना पक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details