हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजीव सैजल पर रामलाल ठाकुर का आरोप, बोले: कांग्रेस के कामों को अपना बता रहे मंत्री - MLA Naina Devi Ramlal Thakur

हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बिलासपुर में जिस स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया है, वह (Ramlal Thakur comment on Rajiv Saizal) उसका उद्घाटन बहुत पहले कांग्रेस कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री रहते कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब इसके लिए वही राशि फिर से दोहराई गई है.

MLA Naina Devi Ramlal Thakur
विधायक नैना देवी रामलाल ठाकुर

By

Published : Jan 5, 2022, 7:48 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और (MLA Naina Devi Ramlal Thakur) नैना देवी क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बिलासपुर जिले के मारकंड में स्वास्थ्य केंद्र का (Health Center in Markand Bilaspur) शुभारंभ कर गए, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसका उद्घाटन (Ramlal Thakur comment on Rajiv Saizal) बहुत पहले कांग्रेस कार्यकाल में उन्होंने उस समय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए किया था. जिस पर 6.50 करोड़ रुपए की राशि व्यय हुई थी. उन्होंने कहा कि अब वही राशि फिर से दोहराई गई है.

ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा इस अस्पताल को 50 बिस्तरों का अस्पताल 2 वर्ष पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषित किया था. लेकिन आज तक उसमें एक पाई भी नहीं लग पाई है और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री इस घोषणा को फिर से कर गए. ठाकुर ने कहा कि इस समय बिलासपुर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की (Ramlal Thakur on Doctors recruitment) कमी चल रही है और जिला अस्पताल में मेडिकल स्पेशलिस्ट नहीं है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि उन्होंने पिछले 4 सालों में 1600 डॉक्टरों को नियुक्त किया.

ठाकुर ने कहा कि कृपया मंत्री यह बताएं कि वह नियुक्तियां कहां की गई. उन्होंने यह भी कहा कि एम्स का झूठा श्रेय लेने वाले भाजपा के नेता शायद यह नहीं जानते कि यह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है और इसे बिलासपुर में खोलने के बजाय किसी अन्य जिलों में खोलने की (Ramlal Thakur press conference Bilaspur) कवायद रची जा रही थी.

उन्होंने कहा कि कोरोना की दवा खरीद में भी घपले हुए हैं. लेकिन फिर भी वर्तमान सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है. उन्होंने कहा कि पिछले उपचुनाव में लोगों ने वर्तमान सरकार को उसकी असली जगह बता दी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार का गठन होगा. इसलिए वर्तमान सरकार के नेताओं को चुप रह कर अपनी विदाई सही तरीके से करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, 1 की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details