बिलासपुरः विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (एम.डी.आर.) सड़क पनौल-झंडूता बाया नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना के तहत 54 करोड़ रुपये से बनने वाले डबल लेन पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक जीतराम कटवाल ने किया. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में पुल व सड़कों में किये जा रहे विकास कार्यों पर जानकारी दी
विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पनौल-झंडूता वाया नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना से कोटधार व झंडूता क्षेत्र के साथ दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे.
गोविंद सागर झील 387 मीटर लंबा बनेगा पुल
नंदनगराओं में 387 मीटर का पुल गोविंद सागर झील पर आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है. यह पुल जमीन से 40 मीटर की ऊंचाई पर है. उन्होंने बताया कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किये जा रहे है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार पर ही मिल सके.