बिलासपुर: पंजाब की सीमा के साथ लगते सैहला घोड़ा बैरियर पर नशे में धुत एक सैनिक पर महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि शराब में धुत फौजी ने महिला कांस्टेबल को धक्का मारने के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मामला बीती शाम का है, जब सैहला घोड़ा बैरियर पर पंजाब के गंगुवाल से एक गाड़ी आ रही थी. इसी बीच महिला कांस्टेबल ने चालक से गाड़ी में सवार सैनिक का छुट्टी, फिटनेस प्रमाण पत्र और मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए कहा. आरोपी है कि इससे नशे में धुत सैनिक भड़क गया और छुट्टी प्रमाण पत्र महिला पुलिस कर्मी के मुंह पर मार दिया और महिला पुलिस कर्मी को धक्का दे दिया