बिलासपुर: लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन शुरू की गई पढ़ाई के दौरान छात्रों का ध्यान पढ़ाई से भटक रहा है. कई छात्र मोबाइल फोन का प्रयोग पढ़ाई की बजाए वीडियो गेम जैसी अन्य चीजों की तरफ लगाकर एनर्जी व्यर्थ गंवा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हुए एक सर्वे में इसका पता चला है. जिस पर गहन चिंतन करते हुए शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है. ताकि पढ़ाई से भटक रहे बच्चों की मनोदशा को स्थिर बनाया जा सके. इसी के चलते मनोदर्पण नाम से एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है. जिसके जरिए बच्चों के मन को न केवल स्थिर किया जाएगा, बल्कि सकारात्मक भी बनाया जाएगा.
एक तरह से बच्चों को ऑनलाइन स्टडी के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया जाएगा. यह गाइडलइन सभी डाइट को निदेशालय की तरफ से दे दी गई है. जल्द ही मंत्रालय की ओर से आगामी आदेश आएंगे, जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा.
प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने मनोदर्पण प्रोग्राम के जल्द शुरू होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी यह प्रोग्राम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस संदर्भ में नए आदेश आएंगे, जिसके तहत बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सकारात्मक बनाने की दिशा में काम होगा.
उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने बताया कि मनोदर्पण नाम से शुरू किए जाने वाले इस प्रोग्राम के तहत व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से बच्चों तक एक विशेष लिंक को पहुंचाया जाएगा, जिसमें ऑनलाइन स्टडी के लिए बच्चों को मानसिक तौर पर सकारात्मक एवं सशक्त बनाया जाएगा.