बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रही कामधेनु हितकारी मंच के 20 सालों का सफर पूरा करने पर बिलासपुर के नम्होल में प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि तो हिमाचल आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की.
वहीं, कार्यक्रम के दौरान रोजाना 10 लीटर से अधिक दूध उत्पादन करने वाले 1128 उत्कृष्ट दूध उत्पादकों को लगभग 58 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि आवंटित की गई. कार्यक्रम के अंत में दुग्ध उत्पादकों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हरित क्रांति व श्वेत क्रांति के क्षेत्र में प्रदेश के किसानों व दुग्ध उत्पादकों का अहम किरदार होने की बात कही.
उन्होंने कहा कि कामधेनु हितकारी मंच द्वारा 4500 से अधिक परिवारों को जोड़ते हुए लगभग 35 से 40 हजार लीटर दूध उत्पादन कर प्रदेश की जनता को बिना किसी मिलावट के दूध, दही, घी सहित मिठाइयां उपलब्ध करवाने का काम किया है जो काबिले तारीफ है.
वहीं, कोरोना महामारी से जंग लड़ते हुए हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत वैक्सीन की पहली डोज लगने पर कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश को 500 करोड़ रुपये की निःशुक वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया तो साथ ही प्रदेश में 33 लाख लोगों द्वारा वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की बात कहते हुए नंबर माह तक 100 प्रतिशत दूसरी डोज पूरी होने की बात भी भी है.
ये भी पढ़ें-मंडी में खुला प्रदेश का पहला सरकारी क्षेत्र का आदर्श नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र, CM ने किया शुभारंभ