हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कृषि कानून पर किसानों को गुमराह कर रही विपक्षी पार्टियां: वीरेंद्र कंवर - मंत्री वीरेंद्र कंवर कृषि कानूनों पर

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज कांग्रेस और विपक्षी दल अपना अस्तित्व बचाने को किसान आंदोलन में शामिल हो रही है. उन्हें किसान आंदलोन से आस जगी है, जिसे लेकर वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

virender kanwar on congress
virender kanwar on congress

By

Published : Dec 16, 2020, 8:07 PM IST

बिलासपुरःप्रदेश के पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विपक्षियों पर हमला बोला है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज कांग्रेस और विपक्षी दल अपना अस्तित्व बचाने को किसान आंदोलन में शामिल हो रही है. उन्हें किसान आंदलोन से आस जगी है, जिसे लेकर वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

विरोधियों पर हमला

वीरेंद्र कंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि कानूनों के विरोध की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व और विपक्षी दल अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में बिल को पारित किया लेकिन कुछ विपक्षी पार्टियां जिनका कोई बजूद नहीं है और ना ही जनाधार है, वही पार्टियां किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है.

वीडियो.

'विपक्षी पार्टियों का रवैया गैर जिम्मेदाराना'

पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि हिमाचल के किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का रवैया गैर जिम्मेदाराना है. किसान मोदी सरकार के साथ हैं, जबकि विपक्ष अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने के लिए बिचौलिये का साथ देकर इन विधेयकों का विरोध करवा रहे हैं.

'बातचीत के लिए केंद्र के द्वार खुले'

उन्होंने कहा कि वार्ता के लिए केंद्र सरकार के द्वार खुले हैं. पहले भी वार्ता हो चुकी है. उन्होंने आंदोलनकारियों से भी इस आंदोलन को खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल किसान बिल के पक्ष में थे और कोर्ट में लड़ाई भी लड़ी लेकिन विपक्ष में होने के नाते अब मजबूर हैं.

ये भी पढें-हिमाचल को ''सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'' मिलना सौभाग्य की बात, पर्यटन क्षेत्र में मिलेगा फायदा: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details