हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बेसहारा पशुओं को गो अभयारण भेजा, घुमारवीं में मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की दूसरे चरण की शुरुआत - बेसहारा पशुओं को गो अभयारण्य भेजा

बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के दकड़ी चौक के पास सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा आवारा पशुओं को गौ अभयारण भेजने के (Sending stray animals to cow sanctuary) दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान 12 पशुओं को दो ट्रकों के माध्यम से गो अभयारण भेजा गया. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajender Garg in Ghumarwin) ने कहा कि पहले चरण के बाद बचे हुए आवारा पशुओं को दूसरे चरण में भेजा जा रहा है. इसके लिए सबसे पहले पशु विभाग द्वारा इन बैलों को टैग लगाए जाएंगे. जबकि, कागजी कार्रवाई पूरी होने के उपरांत इन्हें ट्रकों में भरकर अभयारण में भेजा जाएगा.

minister rajinder garg in ghumarwin
घुमारवीं में मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बेसहारा पशुओं को गो अभयारण भेजा

By

Published : Nov 29, 2021, 6:13 PM IST

घुमारवीं:बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के दकड़ी चौक के पास सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा आवारा (Sending stray animals to cow sanctuary) पशुओं को गौ अभयारण्य भेजने के दूसरे चरण का शुभारंभ (cow sanctuary in ghumarwin) किया गया. इस दौरान 12 पशुओं को दो ट्रकों के माध्यम से गो अभयारण्य भेजा गया. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि काफी समय से घुमारवी के लोगों (Minister Rajendra Garg in Ghumarwin) को आवारा पशुओं की समस्या (Problem of stray animals) का सामना करना पड़ रहा था.

उन्होंने कहा कि लोगों ने आवारा पशुओं की वजह से अपने खेतों में खेती करना छोड़ दिया था. वहीं, इन आवारा पशुओं के हमले की वजह से कई लोगों की जान तक चली गई थी. सड़को पर हमेशा दुर्घटना के आसार बने रहते. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को प्रमुखता से समझते हुए इन आवारा पशुओं को नालागढ़ के गौ अभयारण्य (Cow Sanctuary for Animals in Nalagarh) में भेजने का फैसला लिया गया था. जिसमें प्रथम चरण में लगभग 120 आवारा पशुओं को नालागढ़ अभयारण्य भेजा गया था.

वहीं, आज इस कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद बचे हुए आवारा पशुओं को दूसरे चरण में भेजा जा रहा है. इसके लिए सबसे पहले पशु विभाग द्वारा इन बैलों को टैग लगाए जाएंगे. जबकि, कागजी कार्रवाई पूरी होने के उपरांत इन्हें ट्रकों में भरकर अभयारण्य में भेजा जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ उपमंडलाधिकारी घुमारवीं (Sub Divisional Officer Ghumarvi) राजीव ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, पशु चिकित्सक कमल, पार्षद संदीप शर्मा सुरेंद्र शर्मा, विजय शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति ने करलोटी सभा पर जड़े करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details