बिलासपुरःपंचायती राज चुनावों में पूरे प्रदेश में भाजपा की विचारधारा रखने वाले 75 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार विजयी हुए हैं. जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कल्याणकारी योजनाओं और उनकी दूरदर्शी सोच पर मुहर लगाई है.
लिहाजा आने वाला समय भी भाजपा का है और भाजपा अपनी सकारात्मक सोच के कारण मिशन-2022 शिद्दत से रिपीट करेगी. यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के सलासी गांव में नवनियुक्त युवा बीडीसी चेयरमैन अभिषेक चंदेल की ओर से आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही.
इससे पहले खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग व झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल के स्वागत में गेहड़वीं बाजार से लेकर सलांसी गांव तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. उपस्थित हजारों लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया.
सभी ब्लॉकों में भाजपा का परचम
गर्ग ने कहा कि प्रदेश में अभी तक बिलासपुर सहित 10 जिला परिषदों में से 8 पर भाजपा ने कब्जा जमाया है. जबकि झंडूता, श्री नयना देवी जी, घुमारवीं और सदर ब्लॉक में बीडीसी पर भाजपा काबिज हुई है. सदर के उपाध्यक्ष पद को छोड़कर सभी ब्लाकों में भाजपा ने परचम लहराया है.