बिलासपुर:रविवार को जिला की ग्राम पंचायत दयोथ के मझेड़ गांव में एचपी शिवा परियोजना के तहत अग्रिम प्रदर्शनी स्थल व बागवानी समूह का शुभारंभ सिंचाई मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया.
स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना के तहत मझेड़ में 1100 मौसमी फल लगाए गए हैं. जिसमें आधुनिक तरीके से टपक सिंचाई, मल्चींग और सोलर बाड़बंदी का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बागवानी समूह के लिए 10.33 हेक्टेयर क्षेत्र चयनित किया गया है. जिसमें मौसम्बी और अनार के पौधे लगाए जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना के तहत अगले साल तक 100 हेक्टेयर क्षेत्र बागवानी के अधीन जिले के सभी विकास खण्डों में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रारम्भिक तौर पर 17 क्लस्टरों में इसे पायलट प्रोजेक्ट तौर पर शुरू किया गया है.