हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चैत्र मेले के तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन, DC बिलासपुर ने जारी किए ये निर्देश - ना देवी में चैत्र मेले

नैना देवी में चैत्र मेले के तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया. डीसी बिलासपुर ने कहा कि कहा कि श्री नैना देवी जी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हर सम्भव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

Chaitra fair bilaspur meeting
Chaitra fair bilaspur meeting

By

Published : Mar 5, 2020, 6:54 PM IST

बिलासपुरः उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र मेले के दौरान दर्शनों के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए स्पेशल हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे और दर्शन करवाने के लिए वॉलंटियर और स्पेशल वाहन लगाए जाएंगें.

ये जानकारी आयुक्त श्री नैना देवी जी मंदिर एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने 25 मार्च से 3 अप्रैल तक लगने वाले चैत्र मेला 2020 के प्रबन्धों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हर सम्भव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

वीडियो.

इस दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए जिला प्रशासन व मंदिर न्यास भरपूर प्रयास करेगा ताकि स्थानीय व बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़.

उन्होनें कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए एसडीएम स्वारघाट, मेला अधिकारी, डीएसपी पुलिस मेला अधिकारी होंगे जबकि तहसीलदार सह मेला अधिकारी व एसएचओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी होंगे. उन्होनें कहा कि मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को 9 भागों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें 5 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

डीसी बिलासपुर ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कोई भी ट्रक, ट्रैक्टर एवं टैपों आदि सवारी लेकर श्री नैना देवी जी में नहीं आएगा. उन्हें कैंची मोड, टोबा एवं भाखड़ा में ही रोक लिया जाएगा.

ये भी पढ़े-बजट सत्र के दौरान सुक्खू का बड़ा बयान, कहा- सत्ता में लौटने पर कर्मचारियों को देंगे ओल्ड पेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details