बिलासपुरः उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र मेले के दौरान दर्शनों के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए स्पेशल हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे और दर्शन करवाने के लिए वॉलंटियर और स्पेशल वाहन लगाए जाएंगें.
ये जानकारी आयुक्त श्री नैना देवी जी मंदिर एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने 25 मार्च से 3 अप्रैल तक लगने वाले चैत्र मेला 2020 के प्रबन्धों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हर सम्भव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
इस दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए जिला प्रशासन व मंदिर न्यास भरपूर प्रयास करेगा ताकि स्थानीय व बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़.