हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'कांग्रेस में खत्म होगा भाई-भतीजावाद, योग्यता के आधार पर मिलेगा प्रतिनिधित्व' - पूर्व अध्यक्ष रमेश चौहान

सदर ब्लाक कांग्रेस की बैठक में पर्यवेक्षक रमेश चौहान ने कहा कि वे सभी ब्लॉकों में बैठक करके अपनी रिपोर्ट 14 अगस्त को प्रदेश हाई कमान को सौंपेगे. उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्तियों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रतिनिधित्व सौंपा जाएगा.

हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमेश चौहान

By

Published : Aug 3, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 11:57 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व पर्यवेक्षक रमेश चौहान ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब कांग्रेस पार्टी में कोई पदाधिकारी या कार्यकारिणी थोपी नहीं जाएगी. योग्य व्यक्तियों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रतिनिधित्व सौंपा जाएगा ताकि कांग्रेस को मजबूत किया जा सके.

शनिवार को सदर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में पूर्व अध्यक्ष व पर्यवेक्षक रमेश चौहान ने कहा कि वे सभी ब्लॉकों में बैठक करके अपनी रिपोर्ट 14 अगस्त को पार्टी प्रदेश हाई कमान को सौंपेगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में भाई-भतीजावाद को समाप्त करने व योग्य लोगों को आगे लाने के लिए ये दायित्व उन्हें प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सौंपा है.

वीडियो

रमेश चौहान ने कहा कि वाली बॉल हिमाचल का राज्य स्तरीय खेल है. यहां पर केंद्र की ओर से प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है, इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा कोच का प्रबंध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार भी असमर्थ है तो कांग्रेस अपने स्तर पर कोच उपलब्ध कराएगी, लेकिन हिमाचल से खेल कल्चर और विशेषकर वाली बॉल का अपमान नहीं होना चाहिए.

रमेश चौहान ने कहा कि केंद्र की ओर से दो स्पोर्ट्स हॉस्टल स्वीकृत हुए थे, जिसमें एक एक हॉस्टल बिलासपुर में स्थापित किया गया था. उन्होंने कहा कि यहां से कई दिग्गज खिलाड़ी प्रदेश और देश का नेशनल व इंटरनेशनल स्पर्धाओं में प्रदर्शन कर नाम कमा चुके हैं, लेकिन भाजपा सरकार एक का भी रख रखाव करने में असफल साबित हुई है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details