बिलासपुर: पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु गोविंद सिंह के विवाह के मौके पर सेहरा साहिब गुरुद्वारा में सेहरा बंदी की रस्म पूरी करने के बाद शोभा यात्रा गुरु का लाहौर के लिए रवाना हो गयी है. विवाह के दर्शन करने और शोभा यात्रा का हिस्सा बनने के लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु सेहरा साहिब व गुरु का लाहौर पहुंचे.
इसके अलावा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर लगने वाले इस दो दिवसीय मेला भी शुरू हो गया, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कहा जाता है कि सेहरा साहिब वो गुरुद्वारा हैं, जहां गुरु महाराज की सेहरा बंदी हुई थी. साथ ही गुरु का लाहौर वो स्थान हैं, जहां पर गुरु महाराज का विवाह सम्पन्न हुआ था.