हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धूमधाम से हुई गुरु गोविंद सिंह की सेहरा बंदी की रस्म, कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे गुरु का लाहौर - बिलासपुर में गुरु गोविंद सिंह की सेहरा बंदी की रस्म

गुरु का लाहौर में गुरु गोविंद सिंह के विवाह के मौके पर सेहरा साहिब गुरुद्वारा में सेहरा बंदी की रस्म पूरी करने के बाद शोभा यात्रा गुरु का लाहौर के लिए रवाना हो गयी है. गुरु गोविंद सिंह के विवाह का साक्षी बनने के लिए कई राज्यों के सिख श्रद्धालु सेहरा साहिब और गुरु का लाहौर पहुंचे.

marrage anniversary celebrated of shri guru govind singh in bilaspur
गोविंद सिंह की सेहरा बंदी की रस्म में शामिल हुए जत्था

By

Published : Jan 29, 2020, 8:52 PM IST

बिलासपुर: पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु गोविंद सिंह के विवाह के मौके पर सेहरा साहिब गुरुद्वारा में सेहरा बंदी की रस्म पूरी करने के बाद शोभा यात्रा गुरु का लाहौर के लिए रवाना हो गयी है. विवाह के दर्शन करने और शोभा यात्रा का हिस्सा बनने के लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु सेहरा साहिब व गुरु का लाहौर पहुंचे.

इसके अलावा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर लगने वाले इस दो दिवसीय मेला भी शुरू हो गया, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कहा जाता है कि सेहरा साहिब वो गुरुद्वारा हैं, जहां गुरु महाराज की सेहरा बंदी हुई थी. साथ ही गुरु का लाहौर वो स्थान हैं, जहां पर गुरु महाराज का विवाह सम्पन्न हुआ था.

वीडियो

शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न संगतों द्वारा आतिशबाजी, शुभ गीत गाकर और मिठाइयां बांटी गई. साथ ही संगतों ने त्रिवेणी साहिब में स्नान भी किया. वहीं, सिख श्रद्धालुओं का कहना है कि गुरु गोविंद सिंह जी के विवाह के शुभ अवसर पर पंच प्यारों की अगुवाई में शोभा यात्रा का हिस्सा बनना और विवाह के दर्शन करने से उनका जीवन धन्य हो गया है.

ये भी पढ़ें: 2020-21 के आम बजट पर बिलासपुर के लोगों की राय, इनकम टैक्स स्लैब में होनी चाहिए बढ़ोतरी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details