बिलासपुर: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला करवाचौथ इस बार 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. करवाचौथ के मौके पर सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. करवा चौथ में सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की आराधना करती हैं और इसके साथ ही चौथ माता की कथा भी सुनती हैं. करवा चौथ को लेकर बाजारों में इन दिनों रौनक लगी हुई है .
श्री नैना देवी क्षेत्र में भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियों से सजा लिया है. दुकानदारों का कहना है कि हर वर्ष करवाचौथ के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और श्रद्धालु एवं पर्यटक महिलाएं भी चूड़ियों की खरीदारी करती हैं. फिरोजाबाद, जयपुर और राजस्थान की कांच की चूड़ियां महिलाओं को खूब भाती हैं.