हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रविवार को दुकानें बंद करने के फैसले का विरोध, दुकानदारों ने उठाई ये मांग - बिलासपुर के दुकानदारों ने जताई नाराजगी

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस फैसले पर कई जगहों पर दुकानदारों ने नाराजगी जताई है.

बिलापुर में रविवार को दुकान बंद रहेंगे
बिलापुर में रविवार को दुकान बंद रहेंगे

By

Published : Nov 29, 2020, 8:05 AM IST

बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी शिमला समेत कई जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को बाजार बंद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देश

वहीं, बिलासपुर जिला प्रशासन ने भी श्री नैना देवी में दुकानदारों को हिदायत दी है कि रविवार को अपनी दुकानें बंद रखें. इस फैसले पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई है. दुकानदारों का कहना है कि रविवार के दिन ही कारोबार होता है. सभी दुकानदार सिर्फ रविवार या छुट्टी के दिन पर निर्भर है.

वीडियो

फैसले का विरोध

दुकानदारों ने फैसले पर अपना विरोध जताते हुए कहा कि आम दिनों में कुछ लोग ही मंदिर आते हैं, जबकि रविवार या छुट्टियों के दिन ज्यादा श्रद्धालु आते हैं. रविवार के दिन कारोबार अच्छा होता है. एक तो पहले कोरोना के चलते व्यापार खत्म हो गया और अब इस आदेश से परेशानी बढ़ गई है.

सरकार से दुकानदारों की मांग

दुकानदारों ने सरकार से मांग की है कि हिमाचल के शक्तिपीठों के आसपास जो दुकानें हैं उसके लिए अलग से रणनीति बनाई जाए. पहले ही कोरोना संक्रमण के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कई महीनों से दुकानें बंद रहने से काफी नुकसान हो गया है. परिवार चलाना मुश्किल हो गया था. ऐसे में अब इस आदेश ने हमें और परेशानी में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में रविवार को बंद रहेगा बाजार, केवल ये दुकानें रहेंगी खुली

ABOUT THE AUTHOR

...view details