हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: मन्दिर न्यास ने मदद को बढ़ाया हाथ, जरुरतमंद और प्रवासियों को बांटा राशन - बिलासपुर में बांटा फ्री राशन

शाहतलाई मंदिर न्यास की ओर से जरूरतमंदों और बाहरी राज्यों के प्रवासियों को राशन बांटा गया. मंदिर न्यास अधिकारी एंवम तहसीलदार झंडूता मुलतान सिंह बनियाल ने बताया कि प्रवासी परिवारों को पंद्रह दिन का राशन दिया गया. इसके बाद फिर इन परिवारों को ओर राशन मुहैया करवाया जाएगा.

mandir nayas distributed ration
mandir nayas distributed ration

By

Published : Apr 21, 2020, 7:50 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपर शाहतलाई में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन में जरुरतमंदों की मदद के लिए मंदिर न्यास ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. मंगलवार को जिला प्रशासन ने मंदिर न्यास शाहतलाई के सौजन्य से करीब 112 प्रवासी परिवारों को राशन वितरित किया गया.

इस दौरान प्रवासियों को दस किलो आटा, पांच किलो चावल, तीन किलो आलू, एक किलो चने की दाल, एक किलो सरसों तेल, हल्दी के साथ साथ मास्क भी वितरित किया गया.

इस अवसर पर मंदिर न्यास अधिकारी एंवम तहसीलदार झंडूता मुलतान सिंह बनियाल ने बताया कि प्रवासी परिवारों को पंद्रह दिन का राशन दिया गया. इसके बाद फिर इन परिवारों को ओर राशन मुहैया करवाया जाएगा.

वीडियो

उन्होंने बताया कि मन्दिर न्यास की ओर से ये राशन दिया गया है. गरीब परिवारों और बाहरी राज्य के प्रवासियों की हर संभव सहायता कि जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. बिना ठोस कारण के घर से बाहर न निकलें और अगर निकलें तो मास्क व सेनिटाइज के प्रयोग से खुद को सुरक्षित रखें और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें.

ये भी पढ़ें-कर्फ्यू से लाभ: जल निगम ने ठीक की पानी की लीकेज, मिलेगा 3 MLD अतिरिक्त पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details