बिलासपुर:जिला बिलासपुर के भराड़ी थाना के तहत ठंडोडा गांव में व्यक्ति के जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई. व्यक्ति को परिजन इलाज के लिए भराड़ी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार ठंडोडा गांव के 64 वर्षीय हरदीप सिंह ने शनिवार देर रात जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है. व्यक्ति को परिजन भराड़ी अस्पताल ले गया जहां पर इलाज के दौरान बयान देने से पहले ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त था. हरदीप सिंह कुछ समय से लकवे की बीमारी के चलते घर पर ही रहता था. बीमारी के कारण उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.