बिलासपुरः भाखड़ा डैम के सीमावर्ती गांव खाल टीब्बा में मक्की की फसल में कीड़े लगने की शिकायत मिली है. कीड़े लगने से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की परेशानियां बढ़ गईं हैं. किसानों ने अब मदद के लिए जिला प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत पर उन्हें पानी फिरता दिख रहा है. मेहनत और लगन से फसल को बीजा था ताकि कोरोना संकट के दौर में किसी तरह घर का गुजर बसर चल सकें, लेकिन फसल में अब लगे कीड़ों ने उनकी चिंता को बढ़ा दिया है.
किसानों ने बताया कि इससे पहले उनकी गेहूं की फसल भी पीली पड़ गई थी, जिससे उनका भारी नुकसान झेलना पड़ा था और अब मक्की की फसल पर संकट छा गया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में कृषि विभाग को भी बताया गया है, लेकिन समस्या को कोई हल नहीं हो पाया है.