मुंबई/शिमला: कंगना मामले में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एंट्री ली है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के सलाकार अयोज मेहता को राजभवन बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के आदेश दिए हैं.
कंगना मामले में महाराष्ट्र के राज्यपाल की एंट्री, सीएम ठाकरे के सलाहकार को किया तलब
कंगना मामले में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एंट्री ली है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के सलाकार अयोज मेहता को राजभवन बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के आदेश दिए हैं.
भगत सिंह कोश्यारी, राज्यपाल, महाराष्ट्र
सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मामले की एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप सकते हैं. बता दें कि राज्यपाल कोश्यारी और ठाकरे सरकार के बीच पहले भी ठकराव देखने को मिला है और कंगना मामले को लेकर राज्यपाल ने हस्तक्षेत्र किया है. जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने एक दिन के नोटिस के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय को गिराने पर नाराजगी जताई है.